जिले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि का वितरण


जबलपुर, प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आज लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष जबलपुर में प्रतीकात्मक रूप से 7 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरण का प्रमाण पत्र पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, संयुक्त संचालक श्री राजेश तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील नेमा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से वर्ष 2020 की 12वीं की मुख्य परीक्षा में उल्लेखनीय अंक प्राप्त करने वाले विद्याथियों को लेपटॉप के लिये 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किये। जिसमें जिले के 418 विद्यार्थी भी शामिल है । जिला शिक्षा अधिकारी श्री नेमा ने बताया कि 80 तथा 85% के बीच अंक लाने वाले 637 बच्चों को भी लैपटॉप के लिए राशि प्रदाय की जाएगी। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे