त्यौहार के मद्देनजर शहर में सड़कों के पेंच वर्क के कार्यों में तेजी


जबलपुर, आगामी दिनों में प्रमुख पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत एवं गड्ढों को भरने का कार्य व्यापक स्तर पर प्रारंभ कराकर इसमें तेज़ी लाई गई है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर संभाग स्तर पर गठित टीमों के द्वारा सड़कों का पेंचवर्क का कार्य कराया जा रहा है जिनकी निगरानी अधीक्षण द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। अधीक्षण यंत्री के पर्यवेक्षण में सड़कों के सुधार की कार्ययोजना बनाई गई है जिसके अंतर्गत निगम कर्मचारियों और ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा सड़कों के सुधार का काम तेज गति से कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में अनेक त्यौहार एवं पर्व आने वाले हैं इसको दृष्टिगत रखते हुए शहर वासियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सड़कों का सुधार कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की रिपेयरिंग एवं पेंचवर्क संबंधी कार्यों की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है एवं सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यो की नियमित रूप से प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जारी सड़कों के पेंच वर्क के कार्यों से नागरिकों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल रही है, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शहर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के अनेक क्षेत्रों की प्रमुख एवं अन्य सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको ध्यान में रखते हुए सड़कों के रखरखाव एवं गड्ढों को भरने एवं पेंचवर्क कराने का कार्य व्यापक पैमाने पर कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्री अनूप कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को चिन्हित क्षतिग्रस्त सड़कों के पेंचवर्क का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश देते हुए आशा व्यक्त की है कि सड़कों के पेंच वर्क कार्य के पूर्ण होने के बाद नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी एवं पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे