आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत ऑनलाइन वेबिनार आयोजित


जबलपुर, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत व्यवहारिक भौतिकी विभाग, जबलपुर इंजीनियरिंग महाविद्यालय तथा वालचंद अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सांगली के संयुक्त तत्वावधान में ट्वीनिंग एक्टीविटी के अंतर्गत इमोशनल इंटेलिजेन्स विषय पर ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन आज संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रूचि निगम विभागाध्यक्ष, भौतिकी तथा डॉ. दुर्गेश नंदिनी नागवंशी (संयोजक) के माध्यम से प्रिंसिपल डॉ. एके शर्मा, इंजीनियरिंग महाविद्यालय तथा डायरेक्टर डॉ. पीएच सांवत, वालचंद अभियांत्रिकी महाविद्यालय, सांगली के संरक्षण में किया गया।

कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट रायपुर से विशेषज्ञ डॉ. संजीव परासर, प्रोफेसर एवं डीन एकेडेमिक द्वारा इमोशनल इंटेलिजेन्स विषय पर छात्रों को बताया कि प्रोफेशनल जीवन में रोजगार क्षमता तथा रोजगार अवसर बढ़ाने के लिए उनमें कैसे आत्मनिर्भरता का गुण विकसित करना आवश्यक है। विकसित देशों से तुलना करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे छात्रों को कैसे असफलता से सफलता की सीख कैसे प्राप्त होती है। जीवन में तरक्की करने के लिए छात्रों में सफलता की भूख तथा उसे पाने के लिए सतत प्रयास और ध्यान की आवश्यकता है। छात्रों को समाज तथा देश निर्माण में उनकी भूमिका का पूर्णत: एहसास होना चाहिए।

कार्यक्रम का क्रियान्वयन समन्वयक डॉ. भावना सिंह, डॉ. के.के. कुशवाहा, सह समन्वयक डॉ. एसके महोबिया, सह समन्वयक डॉ. राजीव चांडक, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. सैलजा शुक्ला, डॉ. शिल्पा सक्सेना मेंटर, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश डॉ. आज्ञा मिश्रा ट्वनिंग कोआर्डिनेटर तथा डॉ. जयदेव, डॉ. कोदम युगेन्द्र, डॉ. गगन प्रधान, डॉ. विजय के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे