अस्पताल के सूचना पटल पर शीघ्र प्रदर्शित करे उपचार की दरें
byDesk Input-
0
जबलपुर, संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजारिया के नेतत्व में आज प्रशासनिक टीम ने भण्डारी, बाम्बे हॉस्पिटल सहित शहर के कई निजी अस्पतालों को भ्रमण किया और कोरोना मरीजों के उपचार के लिये तय दरों को शीघ्र सूचना पटल पर शीघ्र प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।