कोरोना कंट्रोल रूम की व्यवस्था संचालित करने 15 कर्मियों की डियुटी लगी जिला दण्डाधिकारी श्री शर्मा ने जारी किया ड्यूटी आदेश


जबलपुर,  जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दमोहनाका स्थित कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर के व्यवस्थित और सुचारू संचालन के लिये 15 कर्मचारियों का आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिये आज डियुटी आदेश जारी किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने जिन शासकीय कर्मियों की डियुटी लगाई हैं, उनमें वाणिज्यिक कर विभाग के श्यामसुंदर अग्रवाल, संगीत कुमार सोरठ और विक्रांत मालवीय तथा जिला शिक्षा केन्द्र के वीरेन्द्र सिंह राजपूत शामिल हैं। इसी प्रकार एम.पी.आर.डी.सी. से ऑपरेटर वीरेन्द्र रजक और कला निकेतन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के राकेश ग्वालवंशी एवं दिलीप कुमार विश्वकर्मा तथा संभागीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा मंडल से अंनत कुमार दुबे और कृषि महाविद्यालय अधारताल से श्रीकांत उपाध्याय एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण से अजय सिंह ठाकुर, रानी दुर्गावती विश्व‍विद्यालय से आशीष कुमार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से पुरूषोत्तम सोनी तथा एम.पी.ई.बी. ऑफिस ब्लॉक नंबर 7 शक्ति भवन से अमित हालदार, अंजुल चौकसे एवं प्रवीण कुमार सिंह की डियुटी आगामी आदेश तक के लिये लगाई गई है।

सभी 15 कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्मार्ट सिटी जबलपुर के सी.ई.ओ. एवं कोरोना कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी आशीष पाठक के निर्देशन में प्रात: 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करना सुनिश्चित करें।

कार्य में लापरवाही अथवा अनुपस्थिति की दशा में संबंधित शासकीय कर्मी के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे