देश में नवंबर तक कोरोना वैक्सीन


भारत को नवंबर माह तक कोरोना वैक्सीन मिलने की उम्मीद जग गई है। रूस भारत को कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक देगा। इसके लिए रूस की स्वायत्त धन निधि और भारत की डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के बीच करार किया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज और रूसी स्वायत्त धन निधि रसियन डाइरेक्ट इंवेस्टमेंट फंड (आरडीआइएफ) की तरफ से बुधवार को बताया गया है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद भारत में इस वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। आरडीआइएफ के सहयोग से डॉ. रेड्डीज भारत में वैक्सीन का वितरण भी करेगी। बयान के मुताबिक इस साल के अंत तक डॉ. रेड्डीज को आरडीआइएफ की तरफ से वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि 4 सितंबर को इस वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित हुए थे। अभी तक इस वैक्सीन का कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं दिखा है। आखिरी चरण का ट्रायल अभी चल रहा है और इसके नतीजे इस साल अक्टूबर-नवंबर में सामने आने की उम्मीद है। इस करार की घोषणा के बाद डॉ. रेड्डीज के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया। बीएसई में कंपनी के शेयर 4.24 फीसद बढ़कर 4,631.55 रुपये पर बंद हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे