जबलपुर, जबलपुर में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं और अन्य इंतजामों के फलस्वरूप आज तक कोरोना संक्रमित 5 हज़ार 878 व्यक्तियों में से 4 हजार 458 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किए गए हैं । डिस्चार्ज हुए मरीजों ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए डाक्टरों नर्सो व अन्य स्टाफ आदि को धन्यवाद दिया और शासन - प्रशासन का भी आभार माना । डिस्चार्ज हुए मरीजों ने अस्पताल से विजय भाव से विदाई ली। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी । जबलपुर में शासकीय तथा शासकीय अस्पतालों में इलाज के लिए की गई बेहतर इंतजाम के परिणाम मिल रही है । दिन - प्रतिदिन कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर घरों को लौट रहे हैं । इनमें हर आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं। अभी तक डिस्चार्ज हुये मरीजों में जबलपुर संभाग के जिलों के साथ अन्य संभाग के मरीज भी शामिल हैं। जिसमें से अधिकांशतः जबलपुर के मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

कोरोना को परास्त कर 4 हज़ार 458 मरीज हुये डिस्चार्ज
Author Details
Eagle news24x7 is India's Top newsportal. We provide you with the latest news and videos straight from the Media industry.