कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों से बड़ा फुहारा, अंधेरदेव और माढ़ोताल में की गई कार्यवाही


जबलपुर, रोको-टोको अभियान के तहत आज रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त टीम द्वारा आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत सराफा, बड़ा फुहारा, अँधेरदेव, तुलाराम चौक तथा माढ़ोताल क्षेत्र में मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी आधारताल ऋषभ जैन, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, टीआई कोतवाली अनिल गुप्ता, टीआई माढ़ोताल रीना पाण्डे एवं नगर निगम का अमला शामिल रहा । तहसीलदार प्रदीप मिश्रा के अनुसार कार्यवाही में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाये जाने पर 52 व्यक्तियों से 10 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया । इसमें माढ़ोताल चुंगी नाका स्थित शराब दुकान पर किया गया एक हजार रूपये का जुर्माना भी शामिल है । उन्होंने बताया कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर अँधेरदेव स्थित एक फुटवेयर की दुकान को सील भी किया गया है । इसके साथ ही दुकानदारों को दुकानों में मास्क पहने ग्राहकों को ही प्रवेश देने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की समझाइश भी दी गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे