भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस, 1201 कोरोना मरीजों की मौत


भारत में कोरोना वायरस अपना गंभीर असर दिखा रहा है. सबकुछ अनलॉक होने के बाद संक्रमण का संकट आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. देश में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 46 लाख के पार जा चुका है. वहीं, मरने वालों की संख्या भी 77 हजार से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य है, जहां 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना (Covid-19) की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

Covid-19: भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामलों के साथ अब तक के रिकॉर्ड केस सामने आए हैं. जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 46,59,984 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 1,201 मौतें हुईं हैं. देश में अब तक 77,472 कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 3624196 कोरोना मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार, 4,266 नए केस

दिल्ली में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,266 नए मामले मिले, जबकि 21 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2,09,748 पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक इस खतरनाक वायरस से 4,687 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.55 लाख, रिकवरी रेट 89.72 फीसदी

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.55 लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में अब तक 1,39,458 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से अबतक 797 लोगों की मौत हो गई है.

Corona: मध्य प्रदेश में 83 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 83,619 तक पहुंच गई है. वहीं, राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,691 हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59 हजार के पार

झारखंड में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. राज्य में शुक्रवार को 961 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही सूबे में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 59,040 हो गई. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 532 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, झारखंड में अब तक 13.20 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें से 43,328 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं.

कोरोना मामलों में दुनिया में दूसरे नंबर पर भारत

कोरोना मामलों में अमेरिका के बाद भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में सबसे अधिक 63,95,904 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,91,753 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में 10 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 24 हजार 886 नए मामले सामने आए हैं. पुणे, मुंबई और ठाणे महाराष्ट्र राज्य के तीन शहर ऐसे हैं जहां मामले एक लाख से ज्यादा हैं. वहीं, दिल्ली में भी कोरोना कोरोना मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में 24 घंटे में 4266 केस सामने आए हैं.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 लाख के पार

देश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामले 46 लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं, 77 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 36 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे