रोको-टोको अभियान : 804 व्यक्तियों से वसूला गया 84 हजार 730 रुपये का जुर्माना


जबलपुर, कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 804 व्यक्तियों से 84 हजार 730 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 666 व्यक्तियों से 69 हजार 900 रूपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 9 व्यक्तियों से 1हजार 550 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 17 व्यक्तियों से 1700 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 11 व्यक्तियों से 1100 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500, एसडीएम शहपुरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका सीहोरा द्वारा 28 व्यक्तियों से 2800 रुपये, नगर पालिका बरेला द्वारा 11 व्यक्तियों से 1080 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 16 व्यक्तियों से 1600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । जिले में रोको-टोको अभियान के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन के मामलों में अभी तक सात एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं और 30 दुकानों को सील किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे