... तो इस तरह से बढ़ सकती है आपके जूतों की उम्र!

नई दिल्ली: क्‍या आपको भी चमड़े के जूतों की देख-रेख करने और उन्‍हें साफ करने में दिक्‍कतें आ रही हैं. अगर हां तो आज कार्लटन लंदन कंपनी के जापान में डिजाइनर जोजी सुजेनो ने जूतों को लंबे समय सेफ रखने के संबध में कुछ सुझाव दिए हैं:
  • चमड़े के जूतों को अगर साफ करने या बदबू हटाने में दिक्कत महसूस हो रही है तो इस पर बासी रोटी की पपड़ी को जूतों पर रगड़े.
  • सफेद सोल के जूते को साफ करने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें.
  • हील वाले नए फुटवेयर पहनने के लिए ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें और मोजे के साथ पहनें.
  • चमड़े के जूतों पर पड़ीहुई खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग भी रख सकते हैं.
  • पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें.
  • चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे