माँ नर्मदा के जन्मोत्सव के अवसर पर पूजन-पाठ कर भंडारा वितरण किया गया....
जबलपुर।।जहां पूरी जगह पर माँ नर्मदा के भक्तगण माँ नर्मदा के जन्मोत्सव पर पूजन-पाठ एवं दर्शन कर कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के माँ नर्मदा से प्रार्थना कर रहें है वही दूसरी तरफ TIME TV NEWS 24 के द्वारा इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर स्तिथ तिलवारा रोड सगड़ा में भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।