निजी अस्पताल की लापरवाही से इलाज के दौरान बच्ची की मौत.....

निजी अस्पताल की लापरवाही से इलाज के दौरान बच्ची की मौत.....

जबलपुर।।निजी अस्पताल में किस तरीके से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक 13 साल की बच्ची के परिजनों को यह पता चला कि उपचार के दौरान हुई उनकी बच्ची की मौत का कारण कोई और नहीं बल्कि एक अप्रशिक्षित डॉक्टर है मामले का खुलासा होने के बाद अस्पताल के संचालक डॉ राजीव जैन पर गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है.....

प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत संचालित स्टार हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजीव जैन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है आपको बता दें कि पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ एस.एफ.एल डॉक्टर सुनीता तिवारी की बेटी खुशी तिवारी की इसी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते मौत हो गई थी जिस पर विशेष जांच के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक दल गठित किया था जांच टीम ने मौके पर पाया कि अस्पताल संचालक डॉ राजीव जैन द्वारा पी.आई.सी.यू वार्ड में जिन लोगों की ड्यूटी लगाई हुई है उनके पास ना तो ड्यूटी डॉक्टर होने की डिग्री है और ना ही चिकित्सकीय विभाग से जुड़े किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज वह सिर्फ अंदाजन अस्पताल में सेवाएं देते हुए यहां पर आने वाले गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं पूरे मामले में चौकाने वाले खुलासे होने के बाद अस्पताल डॉ राजीव जैन सहित अन्य कर्मचारियों पर भी कार्यवाही किए जाने की बात सामने आई है बरहाल लार्डगंज थाना पुलिस अब इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है.....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे