अधिकारियों की लापरवाही से 42 लाख रुपए का गमन हुआ है कैसे,जानने के लिये पढ़े पूरी खबर....

अधिकारियों की लापरवाही से 42 लाख रुपए का गमन हुआ है...

म.प्र.बुरहानपुर के ग्राम चोखंडिया में 2 साल पूर्व एक स्थार डेम का निर्माण किया गया जिसमें कई किसानों की जमीन शामिल थी कुछ किसानों को मुआवजा मिल चुका है और कुछ किसानों का भ्रष्टाचारी के नाम पर राशि निकाली गई फर्जी डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) लगाके निकाले गए किस व्यक्ति ने निकाला इसका पता चला नहीं।

जिसमें अपर कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी और खकनार तहसीलदार संजय वागमारे नेपानगर ए. टी.एम.साहब मौजूद थे गांव चौखंडीया में मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का पंचनामा बनाया अपर कलेक्टर शैलेंद्र सोलंकी ने कहा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे