राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6-7 मार्च को प्रदेश के प्रवास पर,जाननें के लिये पढ़े पूरी खबर......

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6-7 मार्च को प्रदेश के प्रवास पर।


जबलपुर एवं दमोह में कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6-7 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर मध्यप्रदेश आ रहे है।राष्ट्रपति शनिवार 6 मार्च को जबलपुर आएंगे।राष्ट्रपति यहाँ न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम में और मां नर्मदा की महाआरती के कार्यक्रम में शामिल होंगे।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राष्ट्रपति का शनिवार की सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आयेंगे।कोविंद यहाँ सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में और शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे।महामहिम राष्ट्रपति शनिवार की शाम उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में शामिल होंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे दिन रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुँचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगें।राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे।राष्ट्रपति  कोविंद का अपरान्ह 3.20 बजे डुमना आगमन होगा।राष्ट्रपति डुमना विमानतल से अपरान्ह 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे