वयोवद्ध वृद्ध नर बाघ की हुई मृत्यु,जानें कैसे....

वयोवद्ध वृद्ध नर बाघ की हुई मृत्यु।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में मौजूद वयोवृद्ध बाघ मुन्ना को तमाम प्रयासों के बावजूद बचाया नहीं जा सका।रविवार को सुबह इसकी मृत्यु हो गई।नर बाघ के शव का कर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इसे ससम्मान अग्नि को समर्पित कर दिया गया।


विश्व प्रसिद्ध नर बाघ मुन्ना ने 2 मार्च 2021 से अपना सामान्य भोजन लेना बंद कर दिया था।इसके पहले इसके दोनों पैर भी लकवा ग्रस्त हो गए थे,जिससे उठने और चलने में अक्षम था। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ.अतुल गुप्ता एवं तीन अन्य चिकित्सकों द्वारा नर बाघ मुन्ना का इलाज किया जा रहा था।


प्रथम दृष्टया इस नर बाघ की मृत्यु का कारण वृद्धावस्था होना बताया गया है।उल्लेखनीय है कि नर बाघ मुन्ना को सामान्य वन मंडल पश्चिम मंडला से 24 अक्टूबर 2019 को रेस्क्यू कर वन विहार लाया गया तब इसकी आयु 19 साल थी।

eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे