बेलबाग पुलिस को मिली सफलता,जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

थाना बेलबाग पुलिस की कार्यवाही,3वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती2लाख रूपये के जप्त।

वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक  जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जेल से रिहा हुये एवं पूर्व में पकड़े गये।वाहन चोरों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच करते हुये चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।



आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी.भारद्वाज के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे केे नेतृत्व में गठित टीम को 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती 2 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।  
 

                     
थाना बेलबाग में आज दिनाॅक 7-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि माढ़ोताल क्षेत्र के रहने वाले 3 व्यक्ति बल्ली मार्केट मे बिना नम्बर की मोटर सायकिल लिये हुये बेचने की फिराक में खड़े है।सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के खडे रोशन झारिया पिता स्व. सुखदेव झारिया उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती माढेाताल एवं दिलीप झारिया पिता नारायण झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती आई.टीआई माढेाताल तथा राजा उर्फ नागेन्द्र दुबे पिता चंद्र कुमार दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी कृष्णा नगर गोहलपुर को पकड़ा गया,कब्जे मे ली हुई बिना नम्बर की 1 एक्टीवा,1हीरो हाण्डा डीलक्स,एवं1हाॅण्डा सी.डी.100 के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो हाॅण्डा सी.डी100 एसएस अघोरी बाबा मंदिर के पास से  एक्टिवा,दरोगाघाट ग्वारीघाट से चोरी करना स्वीकार किया।तीनों के विरूद्ध धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामियों की तलाश पतासाजी की जा रही है।
             

3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 3 दुपहिया वाहन कीमती2लाख रूपये के जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चौबे, सहायक उप निरीक्षक के एन राय,आरक्षक भूपेन्द्र सिंह,सुनील पारधी,दीपक मिश्रा, राजेश मातरे,मनीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा
नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।9479681930,9752009923


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे