शहर में बढ़ रहा प्रदूषण, एक्यूआई 195, पीएम-10 सामान्य से तीन गुना व पीएम-2.5 हुआ दोगुना


जबलपुर, प्रदूषण बढ़ाती धूल से भरी यह सड़कें शहर के हर हिस्से में हैं। साफ-सफाई करते समय धूल से बचें, मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएँ व हैण्ड सेनिटाइज करें

शहर में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। सोमवार शाम को शहर का एक्यूआई 195 अपने सामान्य संतोषजनक स्तर 100 से लगभग दोगुना अधिक था, वहीं पीएम-10 तीन गुना से अधिक 308 एमजीसीएम पर पहुँच गया। रही बात पीएम-2.5 की तो इसका स्तर भी पीछे न रहते हुए दोगुने से अधिक 140.6 एमजीसीएम पर रिकार्ड किया गया। विशेषज्ञ बताते हैं कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए ये आवश्यक है कि इस दीपावली धूल व पटाखों से दूरी बनाकर रखी जाए। वहीं हर 10 से 15 मिनिट में हैण्ड सेनिटाइज करने वाले लोग दीपावली पर भगवान की आरती, दीपक और मोमबत्ती जलाने से पहले बेहद सतर्कता बरतें। क्योंकि काेविड-19 से बचाव के लिए प्रयुक्त होने वाले सेनिटाइजर ज्वलनशीन होते हैं और इससे आग लग सकती है।

एक्सपर्ट की राय- डाॅ. आर के श्रीवास्तव, पर्यावरणविद, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय

घर की सफाई के दौरान धूल और गंदगी से बचने के लिए सफाई से पहले चेहरे पर क्रीम और बालों में तेल लगा लें।
तेल लगाने के बाद बालों पर कोई कपड़ा बाँध लें, मास्क लगाएँ, हाथों में रबड़ के दस्ताने पहन लें।
मकड़ी के जाले और पंखे को साफ करते समय आँखों पर चश्मा लगाएँ ताकि आँखों में धूल न गिरे।
सारी सफाई एक दिन में ही न करें, बल्कि 2-3 दिन में अलग-अलग हिस्सों की सफाई करें। इससे आप बहुत ज्यादा थकेंगे नहीं।
खरीददारी कम से कम करें, मार्केट जाने से बचें। इस बार कुछ कमी में ही दीपावली मना लेवें।
दीपावली पूजन के बाद दूसरों के घर शुभकामनाएँ व खाद्य सामग्री देने जाने से बचें, कोराेना गाइड लाइन का पालन करें।

पुरानी चीजों की सफाई से बचें
दीपावली में डस्ट और धूल के सम्पर्क में आने से बचें। सफाई करें लेकिन उन चीजों की जिनका आप रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उनमें इतनी धूल नहीं होती है। वहीं यदि आप पुरानी चीजों को निकालकर साफ करेंगे तो डस्ट के सम्पर्क में आएँगे, जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है।

जहाँ भीड़ हो वहाँ खरीदी से बचें
दीपावली की खरीदी करते समय जिस दुकान में भीड़ ज्यादा हो जाने से बचें। खरीदी के दौरान मास्क न निकालें, हैण्ड सेनिटाइज करने सहित समुचित दूरी अवश्य बनाकर रखें। हो सके तो घरों पर बेचने आने वालों से ही दिए व पूजन की अन्य सामग्री खरीद लेवें।

ऐसा है प्रदूषण का सामान्य स्तर

एक्यूआई 0 से 50 तक गुड, 51 से 100 तक संतोषजनक और उसके बाद अनहैल्दी माना जाता है।
पीएम-10 का सामान्‍य लेवल 100 माइक्रो ग्राम क्‍यूबिक मीटर (एमजीसीएम) होना चाहिए।
पीएम-2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे