मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डेढ़ सौ से अधिक कोरोना पाजिटिव एवं संदिग्ध गर्भवर्ती महिलाओं का इलाज


जबलपुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के स्त्री रोग विभाग में 30 सितम्बर तक डेढ़ सौ से अधिक कोरोना संदिग्ध एवं पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का उपचार किया जा चुका है। इसमें से 24 कोरोना पॉजिटिव की नॉर्मल डिलीवरी एवं 30 कॉरोना पॉज़िटिव की सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई है। इस दौरान दो महिलाओं का इलाज के दौरान दुखद निधन भी हुआ । किन्तु ये दोनों महिलाएं को गंभीर अवस्था में मेडिकल में भर्ती करवाया गया था । अस्पताल से 110 महिलाएं स्वस्थ हो कर घर गई हैं। ये महिलाएं विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल से रेफर हो कर मेडिकल आई थीं।

इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने में स्त्री रोग विभाग की टीम जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. कविता एन सिंह, डॉ. प्रो. गीता गुइन, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. प्रियदर्शिनी तिवारी, डॉ. भारती साहू, डॉ. सोनल साहनी, डॉ. विनीता घनघोरिया के मार्गदर्शन में डॉ. अर्चना ठाकुर, डॉ. साक्षी मिश्रा, डॉ. कीर्ति पटेल, डॉ. भूमिका तंतुवाय, डॉ. रानू जैन, डॉ. दीप्ति गुप्ता, डॉ. करनप्रीत, डॉ. पारुल और डॉ. रूपाली शामिल थीं । इनके साथ निश्चेतना विभाग की डॉ. प्रत्युषा तथा शिशु रोग विभाग के डॉ. रवि उइके का भी योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे