केन्द्रीय जेल में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम


जबलपुर, भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर नशामुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया हैं। जिसके तहत 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ता हुआ मद्यपान तथा नशीली दवा एवं मादक पदार्थों के दुष्परिणाम हेतु जनजागृति एवं चेतना निर्माण किया जाना हैं।

मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नेताजी सुभाशचन्द्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर में गोपाल प्रसाद ताम्रकर, जेल अधीक्षक\जेल उप महानिरीक्षक (प्रभारी) रेंज जबलपुर के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति सप्ताह के रूप में मनाया गया। इस तारतम्य में परिरूद्ध बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये डॉ. महेन्द्र भट्ट चिकित्सा अधिकारी द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों को नशा मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता केन्द्रीय जेल द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया, साथ ही प्रीजन पियर मोबलाईजर नितेश लखेरा के सहयोग से नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में सरिता धारू, कल्याण अधिकारी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित विधि अधिकारी अशोक सिंह, डॉ. लक्ष्मण शाह, मदन कमलेश, राजेन्द्र मिश्र (उप जेल अधीक्षक), सहायक जेल अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, रूपाली मिश्रा उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे