No title


जबलपुर, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल के आरसीएच हॉल में स्वास्थ अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध संसाधनों तथा भविष्य की चुनौतियों से निपटने की जा रही तैयारियों की समीक्षा की ।

श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा जबलपुर में नवम्बर एवं दिसम्बर माह में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है । इसे देखते हुये हमें हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी तथा स्थितियों से निपटने पूरी तरह तैयार रहना होगा । उन्होंने जिला अस्पताल में उपलब्ध आईसीयू और ऑक्सीजन बेड तथा भर्ती कोरोना मरीजों का ब्यौरा भी बैठक में लिया ।

कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्राप्त उपलब्धियों की समीक्षा भी की तथा टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिये । उन्होंने वेक्सिनेशन के लिये जिले में पदस्थ स्टॉफ के बारे में भी जानकारी ली । श्री शर्मा ने मलेरिया और मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये किये जा रहे उपायों की समीक्षा भी बैठक में की । उन्होंने चिन्हित क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव करने तथा लोगों को जागरूक करने केम्प लगाने के निर्देश भी दिये । बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे