वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो में मिले एक करोड़ रुपए 11 लाख रुपये


दरभंगा। दरभंगा के विशनपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान समस्तीपुर से दरभंगा आ रही एक स्कार्पियो की तलाशी लेने पर एक करोड़ रुपये 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने गाड़ी के चालक संतोष कुमार के साथ ही रोहित खंडेलवाल को हिरासत में लिया है दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों ने अभी तक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया है। रोहित ने बताया कि वह समस्तीपुर से जयनगर पुरुषोत्तम झा को पैसे देने जा रहा था। इतनी बड़ी रकम कहां से मिली पूछने पर रोहित कभी कम्पनी तो कभी सीमेंट की दुकान पर किसी से लेने की बात कह रहा है। 

गाडी के चालक ने कहा की रुपये के बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है। गाडी भाड़ा में मालिक ने दिया था। बेगूसराय जाने के लिए उसे कहा गया था। जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन को रोका तो गाड़ी में बैठे रोहित ने गाड़ी भगाने को कहा, लेकिन हमने गाड़ी रोक दी। फिर गाड़ी से रुपया बरामद हुआ है। मुझे इस रुपये के बारे में कुछ भी नहीं पता। दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने बताया कि तकरीबन एक करोड़ रुपए के साथ दो व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये हैं। दोनों से पूंछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि यह रुपया काला धन है। इसका इस्तेमाल कहा होना था यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे