जिले के 357 ग्रामीण पथ विक्रेताओं को 35 लाख रुपए से अधिक के ऋण प्रमाण-पत्र वितरित


जबलपुर, गरीब कल्याण सप्ताह के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज आयोजित कार्यक्रम में जिले के 357 ग्रामीण पथ विक्रेता हितग्राहियों को 35 लाख 70 हजार रुपए के ऋण प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय विश्नोई ने प्रतीकस्वरूप 19 हितग्राहियों को एक लाख 90 हजार रुपए के ऋण पत्रक वितरित किया। कार्यक्रम में केंट विधायक अशोक रोहाणी और जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान मनोरमा पटेल और कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे गरीब कल्याण के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ग्रामीण पथ विक्रेता हितग्राहियों तथा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए हितग्राहियों से सीधा संवाद का प्रसारण किया गया इस कार्यक्रम में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक संजय वर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक श्वेता मेहतो, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर के हितग्राहियों तथा आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा देखा गया।

विकासखंड स्तर पर भी स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में आज एक-एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे