जबलपुर:चाय शाय बार पर कोर्ट के आदेश पर की गयी ट्रेडमार्क उलंघन की कार्यवाही...

जबलपुर:चाय शाय बार पर कोर्ट के आदेश पर की गयी ट्रेडमार्क उलंघन की कार्यवाही...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।साकेत डिस्ट्रिक जज के आदेश पर जबलपुर मे स्थित चाय शाय बार के सभी आउटलेट पर कार्यवाही की गई,चाय सुट्‌टा बार के मालिक आनन्द नायक ने बताया की बडे लम्बे समय से उनको जबलपुर और अन्य जगह से शिकायत आ रही थी।कि लगातार कुछ लोग उनको अपनी फ्रेन्चायजी के लिये काल कर रहे थे और लालच दे रहे है कि हमारी फ्रेन्चायजी ले लो और फीस कम करने का आश्वासन दिया।चाय सुटटा बार के अधिवक्ता अंकुर तिवारी और विश्वजीत अहिरवार ने साकेत डिस्ट्रिक जज के यहां वाद(case) दायर किया था।जिसमे माननीय न्यायालय ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए पार्थ मेहन को लोकल कमिशनर नियुक्त किया।जिन्हे कोर्ट ने पावर दिया था कि वह चाय शाय बार के आउटलेट पर जाकर आपको सर्च एंव सीजर करना है और ट्रेडमार्क के उलंघन कि कार्यवाही करनी है।

चाय सुटटा बार के अधिवक्ता अंकुर तिवारी ने बताया की चाय शाय बार के डार्रेक्टर अभिजित चतुर्वेदी पहले हमार ही पक्षकार के यहां ही नेशनल फ्रेंचाइजी हेड के रूप में काम करते थे। तथा उनका कार्य केवल फ्रेंचाइजी बेचने का था उन्होने बताया कि चाय शाय बार में न केवल ट्रेडमार्क का उलंघन किया है बल्कि हमारे पूरे आउटलेट को इन्टीरियर के डिजाइन और अन्य सभी कार्य की कॉपी की है।

हमारा चाय सुटटा बार का ट्रेडमार्क वर्ष 2016 से रजिस्टर है और हमने कॉपीराइट भी करा रखा है जिसका चाय शाय बार के डायरेक्टर जो कि हमारे यंहा कार्य करते थे और आगे हमारे फ्रेन्चायजी ओर अन्य कम्पिनी की जो महत्वपुर्ण जानकारी थी वो भी उन्हे पता थी।अधिवक्ता अंकुर तिवारी ने बताया की हमारी कम्पनी की टेग लाईन "कुढ़ल दा कुल्हड़"उसकी भी कॉपी करके करलो चाय से प्यार कर दिया था।

चाय सुटटा बार के डायरेक्टर राहुल पाटीदार ने बताया की पहले भी वर्ष 2021 में उनके कई फ्रेन्चायजी ऑनर ने शिकायत की थी की कई लोग चाय शाय बार से उन्हे चाय सुटटा बार का आउटलेट बन्द कर के उनके आउटलेट ओपन करने के लिये लालच दे रहे है।इस कार्यवाही में कम्पनी की ओर से लोकेश जैन वकील की टीम से मिरनाल यदुवंषी भी उपस्थित रहे।

अधिवक्ता अंकुर तिवारी ने और बताया की दिल्ली से आए लोकल कमिश्नर ने चाय शाय बार के बोर्ड्स एडवर्टिस्मेंट एवं फूड पैकेजिंग मैटेरियल जो की चाय शाय बार के मार्क एवं नाम से थे उनको सीज करके चाय शाय बार के डायरेक्टर प्रिंस लंबा को सौंप दिया और उनको अगली तारीख 30/05/2023 को अपना जवाब लेकर कोर्ट में आने को कहा...

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे