युवा कांग्रेस ने किया पेगासस का विरोध.....

युवा कांग्रेस ने किया पेगासस का विरोध.....

जबलपुर।।आज जबलपुर युवा कांग्रेस एवं कैंट विधानसभा युवा कांग्रेस के नेतृत्व मे जासूसी कांड के खिलाफ प्रदर्शन किया गया,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा की पांच साल पहले भारत सरकार द्वारा इस्राइल के साथ दो अरब डॉलर(करीब 15 हजार करोड़ रुपये)का रक्षा सौदा किया गया था।इसके साथ ही पेगासस स्पाईवेयर की खरीद भी की थी,इस रक्षा डील में भारत ने कुछ हथियारों के साथ एक मिसाइल सिस्टम भी खरीदा था।जो देश की सुरक्षा के लिए उपयोग मे लाना चाहिए था,लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस स्पाईवेयर के जरिए विपक्षी दल के कई नेताओं,पत्रकारों व एक्टिविस्ट की जासूसी कराई जा रही है,ऐसे में देश में पेगासस स्पाईवेयर को लेकर काफी हलचल मची हुई है।ये स्पाईवेयर बेहद खतरनाक है।इससे व्हाट्सएप जैसे सिक्योर एप को भी हैक किया जा सकता है।वहीं केंट विधानसभा के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहा की आज युवा कांग्रेस द्वारा व्हीकल चौराहे मे प्रदर्शन कर सरकार को सांकेतिक चेतावनी दी गयी एवं कहा की अगर सरकार इस पर रोक नहीं लगाती है तो युवा कांग्रेस आगे शांत नहीं बैठेगी और आगे भी उग्र आंदोलन करेंगी।प्रदर्शन के दौरान राजेश यादव,रविंद्र कुशवाहा,युवराज चौधरी,शुभम बोहीत,मोंटी वंशकार,इन्द्रियस मसीह,अचलनाथ चौधरी,आकाश शर्मा,मोहम्मद आजाद मोनू डेरिया,मनोज लोधी,शुभम,संजीव साकेत कमलेश चौधरी,संजय दुबे,सचिन तिवारी,संदीप नाथ,संदीप कॉल,सतीश चौरसिया,अनुराग विश्वकर्मा,अनुज यादव,अशोक अहिरवार,गोलू दीक्षित,राहुल केवट,सचिन सेन,दिलीप हनी,  मनीष भाई,सागर साहू,सुमित सिंह,मन्नू शुक्ला, राहुल तिवारी,इरफान खान,सक्षम यादव,गोल्डी ठाकुर,अक्षय सिंह,राहुल डोंगरे सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे