दिल्ली में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 7745 पॉजिटिव, 77 लोगों ने दम तोड़ा


नई दिल्ली, बढ़ती सर्दी और त्योहारी सीजन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना के मामलों में दिल्ली में नया रिकॉर्ड बना है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 7,745 नए कोरोना मामले सामने आए और एक दिन में यह सबसे ज्यादा दर्ज पॉजिटिव केस की संख्या है.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रोजाना 6 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन रविवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के रिकॉर्ड 7,745 नए केस दर्ज किए गए. इस दौरान 77 मरीजों की मौत भी हो गई. हालांकि पिछले 24 घंटे में 6,069 मरीज ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी के पार गया है. इस तरह से एक्टिव मामलों की संख्या करीब 42 हजार तक पहुंच गई है और अब तक सबसे ज्यादा है. अब यहां कुल 41,857 एक्टिव मरीज हो गए हैं. हालांकि दिल्ली में रिकवरी रेट 88.86% हो गई है तो एक्टिव मरीजों की संख्या 9.54% तक पहुंच गई है जबकि डेथ रेट 1.59% है. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 15.26% हो गया है.
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7,745 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल केस की संख्या बढ़कर 4,38,529 तक पहुंच गई है. इस दौरान ठीक 6,069 मरीज ठीक भी हुए. अब तक कुल 3,89,683 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 77 मरीजों की मौत हुई है जिससे अब तक कुल 6,989 लोग मारे जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 50,754 टेस्ट कराए गए, जिससे अब तक कुल 50,99,774 टेस्ट कराए जा चुके हैं. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 6,953 नए केस सामने आए थे. इस अवधि में 79 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई.

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे