आज बिहार के गया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा


नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा रविवार को बिहार में दो बजे गया में बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली जनसभा होगी। भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि नड्डा राज्य के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। वह गया में जनसभा को संबोधित करने से पहले पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और जेपी निवास भी जाएंगे जहां जयप्रकाश नारायण रहते थे। वहां वे जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जेपी नड्डा दोपहर में एक बजे गया रवाना होंगे और वहां दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा शाम साढ़े पांच बजे पटना में बीजेपी आफिस में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधानसभा चुनाव उम्मीदवार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इस बैठक में चुनाव की तैयारी और रणनीति पर चर्चा होगी। नड्डा बीजेपी कार्यालय में ही शाम को पौने सात बजे बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे