स्वनिधि संवाद का सीधा प्रसारण, मानस भवन में संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


जबलपुर,  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत लाभान्वित पथ विक्रेताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद का कार्यक्रम 'स्वनिधि संवाद" का सीधा प्रसारण आज जबलपुर जिले के सभी नगरीय निकायों किया गया। स्वनिधि संवाद के सीधे प्रसारण का जिले का मुख्य कार्यक्रम यहाँ राईट टाउन स्थित मानस भवन आडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहाँ योजना से लाभान्वित जबलपुर शहर के कई पथ विक्रेता शामिल हुये। प्रधानमंत्री के संबोधन तथा हितग्राहियों से संवाद के सीधे प्रसारण के लिये मानस भवन में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत उन पथ विक्रेताओं को व्यवसाय बढ़ाने या पुनः शुरू करने के लिये दस हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, कोरोना काल के दौरान जिनका व्यवसाय बन्द हो गया था अथवा उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। स्वनिधि योजना से जिले सभी नगरीय निकायों में 7 हजार 184 हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर की गई जिसमें जबलपुर शहर के 5 हजार 254 हितग्राही है। स्वनिधि संवाद कार्यक्रम के दौरान संभागीय कमिश्नर श्री महेश चंद्र चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री अनूप सिंह ,परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण श्री त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी और हितग्राही उपस्थित थे।

कटनी जिले में चार नगरीय क्षेत्रों में अब तक 1950 पथ विक्रेताओं को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, योजना के लाभार्थियों, अधिकारियों बैंकर्स, गणमान्य नागरिकों ने देखा और सुना।

बालाघाट जिले की छह: नगरीय इकाईयों में 4879 फुटपाथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी उपलब्ध कराने का भौतिक तथ्य रखा गया। जिसके विरूद्ध 2236 पंजीकृत फुटपाथ विक्रेताओं के प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गये थे। जिसमें से बैंकों द्वारा 1636 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान कर 1238 प्रकरणों में ऋण वितरित किये गये।

बालाघाट जिले में सभी बैंकों के सहयोग से स्वीकृत प्रकरणों में से 76 प्रतिशत प्रकरणों में ऋण वितरण किया गया है। इसके साथ ही वितरित प्रकरणों के हितग्राहियों को क्यूआर कोड भी उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे डिजिटल लेनदेन पर प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकेंगे। बैंकर्स द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

डिंडौरी जिले की नगर पंचायत डिंडोरी में 1054 स्ट्रीट वेंडरों का पंजीयन हुआ है। करीब 949 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं और 232 प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण राशि वितरित हुई है।

छिंदवाड़ा जिले के 17 नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत 11 हजार 512 के लक्ष्य के विरूद्ध 22 हजार 272 आवेदनों का पंजीयन कर 19 हजार 452 आवेदन सत्यापित कर 14 हजार 179 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत आवेदनों में से 9 हजार 356 आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये हैं। जिसमें से बैंकों द्वारा 6 हजार 770 प्रकरण स्वीकृत कर 5 हजार 217 स्ट्रीट वेंडर हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए की ऋण राशि का वितरण कर करीब 77 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गयी है।

नरसिंहपुर जिले में आठ नगरीय निकायों के अंतर्गत 1615 पथ विक्रेता हितग्राहियों को प्रत्येक को 10 हजार रुपए की ऋण राशि वितरित की गयी है। जिले के सभी नगरीय निकायों में इस योजना के तहत कुल 13 हजार 691 आवेदन पंजीकृत किये गये। 12 हजार 697 आवेदक पात्र पाये गये। बैंकों में 2 हजार 859 हितग्राहियों के प्रकरण ऋण स्वीकृति के लिए भेजे गये। बैंकों द्वारा एक हजार 764 प्रकरणों को स्वीकृत कर 1615 हितग्राहियों ऋण राशि वितरित कर दी है। हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया चल रही है।

सिवनी जिले में 1150 पथ विक्रेता हिग्राहियों के प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया और 760 पथ विक्रेताओं को शासन की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना का लाभ आज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे