जबलपुर, कोरोना प्रोटोकॉल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर आज सदर मेन रोड स्थित दो दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है । दोनों दुकानों गुलाम रसूल मोटर साइकिल केयर और रफी ऑल बाइक सर्विस सेंटर पर यह कार्यवाही अतिरिक्त तहसीलदार रांझी नीरज तखरया द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान उनके साथ केंट पुलिस थाना का स्टाफ भी मौजूद था।
जबलपुर, कोरोना प्रोटोकॉल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाये जाने पर आज सदर मेन रोड स्थित दो दुकानों को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है । दोनों दुकानों गुलाम रसूल मोटर साइकिल केयर और रफी ऑल बाइक सर्विस सेंटर पर यह कार्यवाही अतिरिक्त तहसीलदार रांझी नीरज तखरया द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान उनके साथ केंट पुलिस थाना का स्टाफ भी मौजूद था।