दुर्गोत्सव के दौरान देवी मां के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रृद्धालु


जबलपुर, कोरोना की महामारी से पैदा हुई विषम परिस्थितियों को देखते हुये जिला प्रशासन नवरात्र पर्व के दौरान अधिक दर्शनार्थियों वाले मंदिरों और दुर्गा पूजा पण्डालों का श्रृद्धालुओं को घर बैठे ऑनलाइन दर्शन कराने की सुविधा देने की व्यवस्था करने जा रहा है। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर की जा रही इस व्यवस्था के तहत उन मंदिरों को चिंहित कर लिया गया है जहां से मां दुर्गा के ऑनलाइन दर्शन श्रृद्धालुओं को कराये जायेंगे। इन मंदिरों में तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर, सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी माता मंदिर, बरेला स्थित शारदा माता मंदिर और हनुमानताल स्थित बूढी खेरमाई मंदिर शामिल है।

श्रृद्धालुओं को घर बैठे ऑनलाइन दर्शन करने की सुविधा देने हेतु तकनीकी सहयोग एनआईसी द्वारा इन मंदिरों का दिया जायेगा। जबकि आवश्यक उपकरणों जैसे कैमरे, इंटरनेट आदि पर होने वाला व्यय का वहन संबंधित मंदिर के कोष से किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने आज इस बारे में एक आदेश जारी कर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम में चिंहित मंदिरों ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था हेतु जिला सूचना विभाग अधिकारी हेतु जिला सूचना विभाग अधिकारी से संपर्क करने के निर्देश दिये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे