जबलपुर:नगर निगम व केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही,कपड़ा व्यापारी पर किया 3 हजार का जुर्माना...

नगर निगम व केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की संयुक्त कार्यवाही:कपड़ा व्यापारी पर किया 3 हजार का जुर्माना...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार नगर निगम और केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी योगेन्द्र सक्सेना द्वारा गंजीपुरा महिला मार्केट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमे सत्य नारायण गुजराती नमकीन,आभा गारमेंट्स,आस्था गारमेंट्स,सिमरन गारमेंट्स,प्रभा गारमेंट्स, पंचरत्न गारमेंट्स,नोट आउट फैशन दुकानों में पॉलिथिन की जगह कपड़े के थैलो में सामग्री दुकानदार ग्राहकों को देते पाए गए।केवल राज गारमेंट्स में पॉलिथिन से निर्मित थैली पाए जाने पर दुकानदार पर 3 हजार रुपए का जुर्माना चालान कर स्पॉट फाइन किया गया। 

कार्यवाही में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर डॉ.अजय खरे, परवेज,जयकिशन शर्मा, नगर निगम ए.एच.ओ.अनिल बारी एवं सी. एस.आई.अर्जुन यादव,वैभव तिवारी,संतोष माहोर,अभिषेक विशवारी की उपस्थिति में कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे