शहर की रिहायशी जगह पर बने पार्क की अव्यवस्थाओं के बारे में जान के आप दंग रह जाएंगे...

एक्सक्लूसिव खबर.....


शहर की रिहायशी जगह पर बने पार्क की अव्यवस्थाओं के बारे में जान के आप दंग रह जाएंगे...


आखिर इस प्रकार फैली अव्यवस्थाओं का कारण का जिम्मेदार कौन है..?


शहर में ऐसे कितने पार्क बने हुए हैं जो बद से बदतर हो चुके हैं फिर चाहे वह राजनेता हो या निगम अधिकारियों हो आखिर क्यों इस तरफ इनका का ध्यान नहीं जा रहा है...?और कुछ पार्क तो ऐसे भी बने हुए हैं जहां बच्चों बुजुर्गों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं....


आइए हम जाने एक ऐसे पार्क के बारे में:....

जबलपुर।।जी हां हम बात कर रहें है जबलपुर स्नेह नगर स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में बने हुये रानी दुर्गावती पार्क के बारे में जो की नगर निगम की लापरवाहीयो के कारण पार्क मे अवस्थाएं फैली है जहां पर पेड़ पौधे सूख चुके हैं उन पेड़ों को निगम के द्वारा कटवाया गया तो है लेकिन उन कटे हुए पेड़ों को कोई भी उठाने नहीं आया...

 बैठने के लिए जिस कुर्सी की व्यवस्था की गई थी,वह कुर्सी भी टूटी-फूटी सी नजर आ रही है यदि हम साफ सफाई की बात करें तो इस पार्क में गंदगी व कचरों का भंडारण हो रहा है जिस वजह से आसपास बने हुए घरों में डेंगू जैसी एवं अन्य बीमारियों भी हो सकती हैं।

वही जब इस पार्क के विषय में स्थानीय निवासी से पूछा गया तो स्थानीय निवासियों ने बताया इस पार्क में निगम की तरफ से कोई भी सफाई कर्मचारी काम करने नहीं आते हैं साथ ही उच्च अधिकारियों से बताया गया तो उसके बाद भी इस ओर उनका ध्यान नहीं गया ओर जो जिम्मेदार अधिकारी हैं वह अपना पल्ला सीधा-सीधा झाड़ लेते हैं।

विशेष बात एक तरफ देश के प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी ओर यह लापरवाह अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं आखिर कब तक इस प्रकार की अव्यवस्थाओं को देखना पड़ेगा......



Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे