जबलपुर सायबर सेल टीम ने किया फिर से धमाका,जानें कैसे........

जबलपुर सायबर सेल टीम ने किया फिर से धमाका,जानें कैसे........



जबलपुर पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन पर सायबर सेल गुम मोबाईल को तलाश कर आम नागरिक जो परेशान थे,उन सभी को मोबाईल वापिस किये गये।

आज दिनांक23/02/2021को पुलिस कंट्रोल रूम में गुम मोबाइल के जो प्रकरण 2010 से 2021 तक दर्ज हुए हैं।लगभग कुछ प्रकरण में साइबर सेल टीम को एक बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई।जिसमें आम नागरिक जो कि अपने मोबाइल को लेकर परेशान थे,उनमें से कुछ लोगों को मोबाइल सायबर सेल के द्वारा तलाश कर वापस कर दिये गए हैं।


बचे हुए प्रकरण में जो मोबाइल अभी बाकी है बहुत जल्द साइबर सेल टीम के द्वारा उन मोबाईल को ट्रैक कर परेशान आम नागरिको को वापस दिए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त सायबर सेल टीम के द्वारा वर्ष 2021में आम नागरिकों के साथ हो रहे।ए.टी.एम फ्रॉड/ऑनलाईन फ्रॉड संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए,आवेदकों को लगभग 1 लाख 94 हजार रूपये वापस कराये जा चुके है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा आम नागरिकों के लिए एक अपील की गई जिसमें घूमे हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में कर उसकी छाया प्रति एवं मोबाइल बिल को जबलपुर साइबर सेल टीम के हेल्प डेस्क नंबर:7587616100 में भेजें जिसमें की गुम हुए मोबाइल जल्द से जल्द साइबर सेल टीम के द्वारा ट्रैक कर उनका शीघ्रता से पता लगा सके।

सराहनीय भूमिका में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल प्रसाद खांडेल के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाइल की तलाश कर साइबर सेल टीम के उप निरीक्षक नीरज सिंह नेगी,आर.राजेश शर्मा,अमित पटेल, राजा मिश्रा,आदित्य परस्ते,चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे,सौरभ शुक्ला,नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा,भगवान सिंह,अभिदीप भट्टाचार्य कृष्ण चंद्र तिवारी,दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर के द्वारा उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए सायबर सेल टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की।


eaglenews24x7
समस्या आपकी संघर्ष हमारा

नोट:eaglenews24x7न्यूज एवं विज्ञापन के लिये जिले एवं तहसील स्तर पर संवाददाता और ब्यूरो नियुक्त करना है।
9479681930,
9752009923,
9425155106,


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे