शहर के सभी आमजन के लिये आ गया मिशन कोविड का टीकाकरण........

शहर के सभी आमजन के लिये आ गया मिशन कोविड का टीकाकरण........


इस अभियान के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जारी किया आदेश.....

जबलपुर।।जिले में अब टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहेगा,कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगवाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए शहरी क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी स्तर पर 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक ‘‘मिशन कोविड टीकाकरण’’का विशेष अभियान संचालित करने का निर्देश दिया है। 


इस अभियान के तहत सौ-फीसदी वैक्सीनेटेड आंगनबाड़ी क्षेत्र प्रमाणीकरण किया जायेगा।


कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग के शहरी क्षेत्र के सभी परियोजना अधिकारियों,सुपरवाईजर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर -घर सर्वे कर टीका लगने से छूटे सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है।कलेक्टर शर्मा ने टीकाकरण हेतु स्थल निश्चित कर जानकारी कोविड नियंत्रण कक्ष के ई -मेल पर 13 सितम्बर तक भेजने को कहा है।ताकि टीकाकरण हेतु वैक्सीनेटर एवं लॉजिस्टिक की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय पर की जा सके।कोविड टीकाकरण अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है,इसलिए इसमें लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


नोट :-eaglenews24x7आप सभी से गुजारिश करता है समय से कोविड का टीकाकरण करवाएं खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें.....

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे